उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए जनरल प्रमोशन के दिशा-निर्देश

भोपाल l सरकार की घोषणा और यूजीसी के दिशा-निर्देशों के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष व द्वितीय स्नातकोत्तर सेमेस्टर के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिए जाने के दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत विश्वविद्यालयों को परीक्षा परिणाम तैयार करना होंगे। इसी के अनुसार उनके परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। इन छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन और पिछली परीक्षाओं के अंकों के आधार पर जनरल प्रमोशन  दिया जाएगा।  प्रदेश के करीब 11 लाख विद्यार्थियों को इस बार जनरल प्रमोशन दिया जाना है। छात्र-छात्राओं को गत वर्ष के परीक्षा परिणाम तथा वर्तमान सत्र के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आगामी कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं विद्यार्थी अपने घर पर रहकर ओपन बुक प्रणाली से देंगे। सभी परीक्षाएं सितंबर में होंगी और परिणाम अक्टूबर में जारी किए जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन विभाग जतारा ने सुअर के शिकार में फरार आरोपी को टीकमगढ़ से किया गिरफ्तार

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- विदित हो कि वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत दिनांक 28/08/2024 को बीट हरपुरा के चतुरकारी गांव मे...