वन-वे होगा दाल बाजार, लाइन के अंदर खड़े होंगे वाहन

 ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी बुधवार को कैट पदाधिकारियों के साथ दाल बाजार पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने दाल बाजार में सुचारू रूप से यातायात चलता रहे इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए एवं बाजार की यातायात व्यवस्था का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि कैट द्वारा आयोजित व्यापारियों के जनसंवाद में दाल बाजार के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र साहू एवं सचिव मनीष बांदिल ने दाल बाजार की यातायात व्यवस्था को लेकर मामला उठाया था और बताया था कि अनेक प्रयास करने के बाद भी गाड़ियां एक लाइन में खड़ी नहीं होती हैं और बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि दाल बाजार को वन-वे किया जाए एवं वाहन लाइन के अंदर खड़े हों, इसके लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी।


व्यापार समिति द्वारा पुलिस चौकी का जीर्णोद्धार कराया गया। शीघ्र ही इसका लोकार्पण पुलिस अधीक्षक द्वारा होगा। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे, डीएसपी ट्रेफिक नरेश अन्नोटिया, दाल बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष गोकुल बंसल, कैट के पदाधिकारी रवि गुप्ता, मयूर गर्ग, विवेक जैन सहित अनेक व्यवसाई उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

प्रेस क्लब में मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी का जन्मदिन

फूलबाग स्थित प्रेस क्लब  में  23 दिसंबर सोमवार को अपराह्न  3: 00 बजे एक आवश्यक बैठक ग्वालियर  । ग्वालियर के सपूत वरिष्ठ पत्रकार और देश के पू...