विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021-आयोग द्वारा कार्यक्रम घोषित 

निवाड़ी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार  01 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुये फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर निवाडी अक्षय कुमार सिंह ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये वताया है कि पुनरीक्षण कार्य हेतु आवश्यक गतिविधियां प्रारंभ की जा रही है। जिसमें सर्व प्रथम मतदान क्रन्द्रो का युक्तिकरण, ईपिक में उत्पन्न त्रुटियों का निराकरण व अनुभाग मतदान क्रेन्द के क्षेत्र का पुर्ननिर्धारण आदि कार्य 31 अक्टूवर 2020 तक किये जायेगे 1 नवम्वर 2020 से 15 नवम्बर 2020 तक एकीकृत प्रारूप फोटो निर्वाचक नामावली तैयार होगी। 16 नवम्वर 2020 को एकीकृत प्रारुप निर्वाचक नामावली का प्रारुप प्रकाशन किया जायेगा। तत्पश्चात् 15 दिसम्वर 2020 तक दावे आपत्तियां प्राप्त किये जायेगे 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर तैयार निर्वाचक नामावली का 15 जनवरी 2021 को अंतिम प्रकाशन होगा।


 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...