व्यापारिक समितियों और चैपाल से कानून व्यवस्था मजबूत करेंगे - एसपी सांघी 


 ग्वालियर l जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा कि हम चौपाल का प्रयोग कर विभिन्न बाजारों, वार्डों और क्षेत्रों में पहुंचकर व्यापारी और आमजन के साथ चौपाल आयोजित कर सकते हैं और यदि इनका प्रयोग सफल रहा तो उसे पूरे जिले में लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर की विभिन्न व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों को लेकर व्यापारिक समितियों का प्रयोग भी हम करेंगे, ताकि इससे कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने में मदद मिले। उन्होंने कहा कि पिछले चार महीने में कोरोना की इस लड़ाई में व्यापारियों ने जो मदद की है और जरूरतमंदों के लिए जो काम किया है। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन का सहयोग किया है, हम शब्दों में उनका धन्यवाद नहीं दे सकते। अभी यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है। कोरोना की महामारी के साथ हमें सुरक्षित रहते हुए आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाना है। दुकानों पर भीड़ नहीं लगे, मास्क लगाना जरूरी हो, सैनेटाइजर होता रहे। क्योंकि हम करेंसी से लेकर, बिल, सामान कई चीजों को छूते हैं और हर चीज को सैनेटाइज नहीं कर पाते। बेहतर की हाथ धोते रहें और उन्हें सैनेटाइज करते रहें।
 कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर द्वारा आयोजित इस वेबिनार में व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए अमित सांघी ने कहा कि सन 2009 में मैं ग्वालियर में रहा था। उससे पहले भिण्ड में रहा, पौने दो साल पहले मुरैना एसपी रहा। इसलिए ग्वालियर अंचल की आपराधिक गतिविधियों को और आपराधिक तत्वों को समझता हूं। लेकिन ग्वालियर पुलिस अधीक्षक के रूप में मेरी पहली प्राथमिकता है कि यहां अपराधी सर ना उठा पायें। आप सबके एक सुरक्षित वातावरण मिले। मैंने आते ही निरंतर प्रयास किया है कि सड़कों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ जाये, रात्रि गस्त हों और हम पूरे व्यापारियों, दुकानदारों और उद्योगपतियों को सुरक्षा के साथ काम करने की बात कहेंगे।
 कैट के रवि गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया। कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने आज के जनसंवाद के विषय पर बोलते हुए कहा कि यह एक अवसर है जब आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक का स्वागत कर सकते हैं और उनसे दिल की बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्षों से कैट जो प्रयास कर रहा है कि थाना स्तर पर व्यापारिक समितियां बनें और यह प्रसन्नता की बात है कि उसके आदेश भी कैट ने करा लिये हैं और शीघ्र हम इसका अनुपालन करायेंगे। जनसंवाद में म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष  एस.के.डी. गर्ग ने कहा कि बाजारों की एसोसिएशन्स का लाभ पुलिस के थानों के वरिष्ठ अधिकारियों को लेना चाहिए और मिलकर ट्रेफिक जो अवरुद्ध होता है उसे हटाना चाहिए। एक सुगमता का वातावरण पैदा होना चाहिए। जनसंवाद में दाल बाजार के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र साहू, सचिव मनीष बांदिल ने दालबाजार के चार पहिया वाहनों को हटाने की बात रखी। कैट की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने महिलाओं की सुरक्षा पर सुझाव दिया। वहीं सोनम गुप्ता ने कहा कि पुलिस अगर दूसरों को मास्क लगाने की शिक्षा देती है तो उसे स्वयं भी मास्क लगाना चाहिए। बाराघाटा इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष सोवरन सिंह तोमर ने बजरी की ट्रोलियों के द्वारा अतिक्रमण किया जाता है उन्हें औद्योगिक क्षेत्रों से हटाने की बात कही। श्रीमती बबीता डाबर ने चिटनिस की गोठ में अनुपयुक्त बैरीकेट्स को हटाने के लिए सुझाव दिया। रोटरी क्लब के सचिव राममोहन त्रिपाठी ने बताया कि हमें लेफ्ट टर्न फ्री करना चाहिए और ठेलों की संख्या कम करके ट्रेफिक का आवागमन सुचारू हो, इस पर काम करना चाहिए। श्रीमती गिरिजा गर्ग ने पॉर्लर की महिलाओं की तरफ से बात उठाते कहा कि हमारे बिजनिस में ऐसा भय का माहौल है कि महिलाओं का व्यापार कम हो रहा है। कोरोना से बचते हुए हमें अपनी व्यापारिक गतिविधियां बढ़ाना चाहिए।
आज के जनसंवाद में सागर से  सुरेन्द्र जैन माल्थौन कैट अध्यक्ष सागर, भिण्ड से अमित जैन, श्रीमती कविता जैन,  अशोक गोयल,  मनोज चौरसिया,  मयूर गर्ग,  नीरज चौरसिया सहित अनेक लोगों ने अपनी सहभागिता देते हुए व्यापारिक हितों में अपने सुझाव दिये।  अमित सांघी ने सभी को यह विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों को नोट कर लिया है। अगले रविवार से पहले वे विभिन्न स्थानों का स्वयं भ्रमण करेंगे और जो हो सकता है उसे तुरन्त करने का प्रयास करेंगे। साथ ही कैट के साथ मिलकर व्यापारिक एसोसिएन्स से चर्चा कर एक बेहतर संवाद कायम करने का प्रयास करेंगे। आज के जनसंवाद में वेबिनार का संचालन कैट के दीपक पमनानी ने किया l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 दिसंबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:13 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:30 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...