भोपालl प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह प्रवेशम का शुभारंभ कर आज प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) में प्रदेश के पौने दो लाख हितग्राहियों को आवास उपलब्ध करवाया। ऑन लाइन गृह प्रवेश कार्यक्रम के माध्यम से मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के शानदार क्रियान्वयन का साक्षी आज पूरा देश बना।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को अनावश्यक सरकारी दखल से बचाकर इन्द्रधनुषी स्वरूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि योजना में लाभान्वित हितग्राहियों के लिए इस वर्ष त्योहारों की खुशियां ज्यादा होंगी। आपके जीवन की इतनी बडी खशी में शामिल होने मैं स्वयं प्रत्यक्ष आता. लेकिन कोरोना ने विवश कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर धार जिले के गुलाब सिंह आदिवासी, सिंगरौली जिले के प्यारेलाल यादव और ग्वालियर के नरेन्द्र नामदेव से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आवास योजना में आमतौर पर एक मकान के निर्माण में 125 दिन लगते हैं। मध्यप्रदेश में बहुत से मकान सिर्फ 45 से 60 दिन में बन गए। प्रदेश में जिस गति से यह कार्य हुआ है, वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। प्रदेश में 1.75 लाख आवासों का निर्माण एक बड़ी उपलब्धि है। यह गति रही तो वर्ष 2022 तक देश के हर परिवार को घर देने के लक्ष्य को प्राप्क करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
योजना से जनता उत्साहित : शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि हर गरीब का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। उन्होंने कहा कि गृह प्रवेशम् कार्यक्रम 16 हजार 440 ग्राम पंचायतों के 26 हजार 548 ग्रामों में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए एक करोड़ 24 लाख 92 हजार 394 लोगों ने पूर्व पंजीयन करवाया जो योजना के प्रति जनता के उत्साह का प्रतीक है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाया कि देश की 75वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ पर हर व्यक्ति के अपने पक्के मकान का संकल्प को पूरा करने में मध्यप्रदेश पीछे नहीं रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें