14 सितम्बर 2020 का राशिफल

मेष राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन आपके मन मुताबिक व्यतीत होगा प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क स्थापित होंगे जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद रहेंगे अपने प्रियजनों की मदद करना आपको सुखकर लगेगा विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह एकाग्रचित्त रहेंगे दोपहर बाद कोई चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं जिसकी वजह से किसी नजदीकी मित्र के साथ कहासुनी होना भी संभव है युवाओं को मौज मस्ती की अपेक्षा अपने कैरियर और भविष्य संबंधी योजनाओं पर ध्यान देने की अति आवश्यकता है कैरियर व कार्यक्षेत्र में बेहतरी के लिए आप अधिक प्रयास करेंगे l


वृष राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा शारीरिक रूप से आज आप अपने आप को बिल्कुल तंदुरुस्त महसूस करेंगे तथा आप अपने काम को नया रूप देने के लिए ज्यादा रचनात्मक तरीके अपनाएंगे आप अपनी जीवनशैली को और अधिक उन्नत करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे किसी छोटी सी बात पर ससुराल पक्ष से संबंध खराब होने की आशंका है अपने व्यवहार को संयमित रखें कभी कभी आपको महसूस होगा कि परिश्रम के अनुसार परिणाम नहीं मिल रहे हैं घर के बड़े बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधी चिंता भी रहेगी l


 मिथुन राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप धार्मिक कार्यों तथा आयोजन में व्यस्त रहेंगे आपका सिद्धांत वादी तथा व्यापक दृष्टिकोण समाज में आपकी छवि को और अधिक निखारेगा कोई रुका हुआ या अटका हुआ पैसा मिलने के भी उचित योग बने हुए हैं किसी बच्चे के विवाहित जीवन में चल रही परेशानियों को लेकर चिंता रह सकती हैं परंतु धैर्य और विवेक द्वारा मुश्किल समस्या का हल भी निकाल लेंगे घर की देखरेख तथा विलासिता संबंधी चीजों पर खर्च होने से बजट गड़बड़ा सकता है आप कार्यक्षेत्र में कुछ ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे जो कि आपके लिए बहुत अधिक फायदेमंद साबित होंगे l


कर्क राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सुखद दिन की शुरुआत होगी आप अपने काम सोच समझकर तथा शांतिपूर्ण तरीके से निपटाएंगे अपने विनम्र स्वभाव के कारण आप लोगों में तारीफ का पात्र बनेंगे तथा आध्यात्मिक क्षेत्र में भी काफी समय व्यतीत होगा परंतु लापरवाही की वजह से आप बैठे बिठाए किसी मुसीबत में फंस सकते हैं आप पर कोई बदनामी या आरोप लग सकता है थोड़ी सी समझदारी से काम लेने से आपका तनाव काफी हद तक कम होगा घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह पर अवश्य अमल करे आज अपनी ऊर्जा मार्केटिंग संबंधी कार्य तथा पेमेंट इकट्ठा करने में लगाएं आर्थिक दृष्टि से समय उत्तम है आपका रुका हुआ पैसा काफी हद तक वापस मिल जाएगा l


 सिंह राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा किसी मित्र द्वारा महत्वपूर्ण समाचार प्राप्त होगा जो आपके भविष्य संबंधी कार्यों के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा बड़े ऑर्डर प्राप्त होंगे जिससे आर्थिक स्थिति काफी बेहतर होने की संभावना है अचानक कोई मुसीबत आपके सामने खड़ी हो सकती है काम के दबाव के चलते आप खुद को फंसा हुआ महसूस करेंगे विद्यार्थी वर्ग को किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है कार्यक्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण लोगों के साथ लाभदायक मीटिंग होगी जिससे आपको बड़े आर्डर प्राप्त होंगे परंतु काम को समय पर पूरा करना आपकी काबिलियत पर निर्भर करता है सरकारी सेवारत व्यक्तियों पर भी कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आ सकती है l


 कन्या राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज कोई शुभ समाचार मिलने से सारा दिन खुशनुमा व्यतीत होगा धन संबंधी मामलों में भी सफलता हासिल होगी तथा कार्य संबंधी योजनाएं समय पर सफल होने से सुकून रहेगा माता पिता का आशीर्वाद व स्नेह आपके भाग्य को और अधिक बल प्रदान करेगा जमीन संबंधी विवादों में कुछ तनाव के बाद हल मिलने की संभावना है ध्यान रखें कि कुछ लोग आपके कार्य में विघ्न डालने के लिए सक्रिय रहेंगे इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता है खर्चों की भी अधिकता बनी रहेगी कार्यक्षेत्र संबंधी योजनाएं जल्दी ही फलीभूत होंगी अपने किसी नजदीकी व्यक्ति का सहयोग आपकी कई परेशानियों को दूर करेगा l


 तुला राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज शांतिदायक व धनदायक समय है आप किसी नई तकनीक का प्रयोग करके अपने काम को आगे बढ़ाएंगे और वे सफल भी रहेंगे घर को सजाने संवारने हेतु नई वस्तुओं की खरीदारी संबंधी योजनाएं बनेगी तथा जीवन बहुत ही सहज तथा सरल प्रतीत होगा अपनी कार्यशैली व योजनाओं को सबके आगे शेयर ना करें क्योंकि नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपकी योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं जो कि आपके लिए नुकसानदेह रहेगा किसी संतान की प्रतियोगी परीक्षा संबंधी तैयारी में ध्यान ना देने की वजह से चिंता रह सकती है कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत व परिश्रम का परिणाम मिलने का समय आ गया है आपकी व्यस्तता और अधिक बढ़ जाएगी l


वृश्चिक राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा पिछले कुछ समय से अपने नजदीकी लोगों के साथ चल रही गलतफहमिओं का निराकरण होगा तथा आशा व उम्मीद की नई किरण का उदय होगा संपत्ति के बंटवारे संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से आसानी से सुलझ जाएंगे अपने क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है बिना सोचे समझे कोई काम ना करें युवा वर्ग प्रेम प्रसंगों में पड़कर अपने अध्ययन व कैरियर के साथ कोई समझौता ना करें अन्यथा भविष्य में इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है तेजी मंदी व शेयर्स में भूलकर भी पैसा ना लगाएं अन्यथा आपका पैसा फंस सकता है अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों तथा हरकतों पर पैनी नजर भी रखना आवश्यक है l


धनु राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा कुछ समय से चल रहे आपके प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी समान विचारधारा वाले लोगों से मिलना जुलना आपको आंतरिक खुशी प्रदान करेगा ग्रहणी तथा कामकाजी महिलाएं अपने घर परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियां सुचारू रूप से निभाने में सक्षम रहेंगी और उनका मान सम्मान भी बढ़ेगा आर्थिक स्थितियों में किसी प्रकार की उठापटक रहेगी किसी प्रकार की यात्रा करने से परहेज करें फिजूल खर्च की वजह से आपका मूड खराब रह सकता है कभी कभी ऐसा लगेगा कि आपको अपनी मेहनत के उचित परिणाम नहीं मिल रहे हैं परंतु यह सिर्फ वहम ही है कार्यक्षेत्र में जो आपने बदलाव किए हैं वे आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे l


मकर राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा अगर कोई राजकीय काम रूके हुए हैं तो आज उनको पूर्ण करने का उचित समय है किसी नजदीकी रिश्तेदार के धार्मिक आयोजन संबंधी समारोह में भी जाने का अवसर प्राप्त होगा और सगे संबंधियों के साथ मेल मिलाप आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपकी आलोचना या निंदा करेंगे परंतु चिंता ना करें आपका अहित नहीं होगा किसी मित्र से संबंधित कोई अशुभ सूचना मिलने से मन व्यथित रहेगा बच्चों की किसी बात को लेकर पड़ोसियों से कहासुनी होने की आशंका है कोर्ट में व्यवसाय संबंधी कोई मामला चल रहा है तो उसका कोई उचित परिणाम प्राप्त होने की संभावना है व्यापार में कोई फंसा हुआ या रुका हुआ पैसा प्राप्त होगा जिससे आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी l


 कुंभ राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपकी योग्यता व काबिलियत की समाज तथा रिश्तेदारों के बीच तारीफ होगी विद्यार्थियों को आशा के अनुरूप परिणाम मिलने के कारण तनाव से राहत मिलेगी उच्चाधिकारियों से संबंध मधुर होंगे तथा वक्त बेवक्त बिना बात की स्थितियां भी बनेगी परंतु जल्दबाजी व भावुकता में कोई निर्णय ना लें इसकी वजह से बना बनाया काम बिगड़ सकता है कुछ नजदीकी रिश्तेदार आपके कार्य मे रुकावटें डालेंगे परंतु वे लोग आपका अहित करने में सफल नहीं हो पाएंगे व्यवसायिक गतिविधियों में कुछ मंदी रहेगी सहकर्मियों का सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा आप जमकर मेहनत करेंगे तथा उसके उचित परिणाम भी हासिल होंगे l


मीन राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा दिन कुछ मिला जुला प्रभाव देने वाला है दोपहर बाद समय पूर्णतः अनुकूल आएगा विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के उचित परिणाम मिलने से उनका आत्मविश्वास और अधिक बढ़ेगा युवा वर्ग भी अपने भविष्य को लेकर ज्यादा फोकस रहेंगे आपके शुभचिंतक जरूरत पड़ने पर आपको पूरी मदद करेंगे दिन की शुरुआत में कुछ परेशानियां रहेंगी वाहन या महंगा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आ सकता है किसी प्रकार की नकारात्मक बातें ना करें जिससे कि आपकी इमेज खराब हो l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...