9 और 12 सितंबर को MP के स्ट्रीट वेंडरों से संवाद करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ और बारह सितंबर को प्रदेश के स्ट्रीट वेंडरों और प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से रुबरु होंगे। वेबीनार के जरिए वे यह चर्चा करेंगे। मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के क्रियान्वयन में पूरे देश में अव्वल है। योजना के तहत फुटपाथ पर छोटी-छोटी दुकानें लगाकर आजीविका चलाने वाले पथ विक्रेताओं को व्यवसाय के संचालन के लिए सरकार दस हजार रुपए बिना ब्याज के कर्ज दे रही है। प्रदेश में आठ लाख से अधिक लोगों का पंजीयन किया गया है। पीएम योजना का लाभ लेने वालों और नगरीय तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में इस योजना का संचालन कर रहे अफसरों से सीधे बात करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डेढ़ लाख आवास बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री इसके हितग्राहियों से भी चर्चा करेंगे और वेबीनार के जरिए उनमें से चुनिंदा लोगों को गृह प्रवेश भी कराएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...