आज से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल

ग्वालियर । करीब छह महीने बाद सोमवार से कुछ राज्यों में स्कूल खुलेंगे और जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण ज्यादा है, वहां बंद ही रहेंगे। केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूल जाने की अनुमति होगी। हालांकि इसके लिए स्टूडेंट्स पैरेंट्स से लिखित अनुमति लेकर ही शिक्षकों से गाइडेंस लेने स्कूल जा सकेंगे। रविवार को मप्र के स्कूल शिक्षा विभाग ने यह साफ कर दिया है कि स्कूलों में नियमित कक्षाएं नहीं होंगी। जिलास्तर पर क्राइसिस मैनेंजमेंट ग्रुप से चर्चा करके कलेक्टर यह फैसला लेंगे कि कितनी व कैसे सख्ती रखी जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...