आनंद संस्थान का परिचय कार्यक्रम आज से 


निवाड़ी l समाज में सकारात्मक वातावरण को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य आनंद संस्थान मध्य प्रदेश निवाड़ी जिले के लिए पहली बार तीन दिवसीय आनंदक परिचय कार्यक्रम करने जा रहा है ।यह कार्यक्रम 18, 19 एवं 20 सितंबर को आयोजित होगा। कोविड-19 जनित परिस्थितियों के कारण यह कार्यक्रम वेबीनार के माध्यम से संचालित होगा ।नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर निवाड़ी के एस गौतम ने बताया कि जीवन में मानसिक शांति, तनाव मुक्ति, रिश्तो में मधुरता और आनंद की अनुभूति आदि इस कार्यक्रम के उद्देश्य है। जिला संपर्क व्यक्ति आनंद संस्थान ,वी के पुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम में 40 सदस्यों ने अपना पंजीयन कराया है जो प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से 5:30 तक ऑनलाइन आयोजित होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...