आनंदक परिचय सम्मेलन का शुभारंभ: कराया परिचय


प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी l मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित किए जा रहे आनंद सम्मेलन की श्रंखला में निवाड़ी जिले का आनंदक परिचय सम्मेलन 18 सितंबर को प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में राज्य आनंद संस्थान की टीम से जिला संपर्क व्यक्ति वी के पुरोहित ने परिचय कराया। नोडल अधिकारी आनंद संस्थान जिला निवाड़ी के एस गौतम ने कहा कि जिले में आनंद संस्थान के इस पहले कार्यक्रम से जुड़कर जिले के कर्मचारी अधिकारी उत्साहित है आशा है ऐसे कार्यक्रमों से जुड़कर सकारात्मकता बढ़ेगी और सभी आनंदक खुद भी आनंदित होंगे व समाज के अन्य लोगों में खुशी और आनंद प्रसारित करेंगे। कार्यक्रम के संभागीय समन्वयक लखनलाल असाटी छतरपुर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 20 मिनट शांत समय लेना चाहिए ।इस शांत समय में हमें बाहर के कोलाहल से दूर अपनी अच्छाइयां, बुराइयां ,गलतियां स्वयं देखने का मौका मिलता है संस्थान का उद्देश्य दूसरों में कमियां ढूंढना नहीं है अपितु व्यक्ति शांत समय का लगातार अभ्यास कर खुद में सकारात्मक बदलाव कर सकता है। मास्टर ट्रेनर श्रीमती आशा असाटी छतरपुर ने चिंता का दायरा प्रभाव का दायरा को स्पष्ट करते हुए बताया कि हमें वे चिंताएं भूल जाना चाहिए जिन पर हमारा नियंत्रण नहीं है और वे समस्याएं जिनका समाधान हम कर सकते हैं हमें पूरी निष्ठा मनोयोग से समाधान करने में जुट जाना चाहिए। शुभारंभ के अवसर पर राज्य आनंद संस्थान के सीईओ अखिलेश कुमार अर्गल ने कहा कि दूसरों को जज करने का प्रयास ना करें अपितु अपने अंदर झांकने का प्रयास करें।संस्थान का अल्पविराम कार्यक्रम यही प्रेरणा देता है यह एक असाधारण टूल है जिससे कोई भी व्यक्ति लाभान्वित हो सकता है और शांत समय में आत्म विश्लेषण और अंतरात्मा की आवाज सुन सकता है ।आनंदक परिचय कार्यक्रम में श्रीमती प्रेमलता उपाध्याय दमोह, श्रीमती उषा व्यास दमोह, श्रीमती अंजना श्रीवास्तव विदिशा ,रमेश कुमार व्यास दमोह ,डॉ  आर बी पटेल छतरपुर,से सहभागी हुए। कार्यक्रम में श्रीमती सपना बबेले, अमित द्विवेदी ,आशीष चतुर्वेदी ,प्रदीप यादव ने सहभागिता करते हुए अपने हृदयस्पर्शी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार वीके पुरोहित जिला संपर्क व्यक्ति ने किया। यह संपूर्ण कार्यक्रम वेबिनार के माध्यम से आयोजित किया गया।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...