अगले हफ्ते मानसून हो जायेगा विदा, इस बार शहर में 273 मिमी बारिश कम हुई

ग्वालियर । अंचल से मानसून की विदाई 1 से 5 अक्टूबर के बीच राजस्थान के रास्ते होगी। अभी मध्य राजस्थान में हल्की बारिश हो रही है। साथ ही मप्र के बीच से ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण मौसम में नमी है। इस कारण अभी मानसून की विदाई में देरी है। बूंदाबांदी या गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती है। गुुरुवार को भी शहर में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। इससे दिन का तापमान फिर से 35 डिग्री के पार पहुंच गया।
शहर में औसत बारिश का कोटा 790.6 मिमी है। जबकि अब तक बारिश 517.6 मिमी हुई है। इस तरह अब तक शहर में 273 मिमी बारिश कम हुई है। पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 2.8 डिग्री बढ़त के साथ 35.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री बढ़त के साथ 25.8 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...