ग्वालियर l कोरोना महामारी के दौरान भी शहर में हथियार तस्कर सक्रिय हैं। तस्कर भारी मात्रा में पिस्टल, कारतूत और स्मैक को ठिकाने तक पहुंचा पाते इससे पहले ही अपराध शाखा पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस पकड़े गए तस्करों से अवैध हथियार किसे बेचने के लिए लेकर जा रहे थे और किससे लेकर आते हैं, इस संबंध में बारीकी से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने पत्रकारों से चर्चा करते हए बताया कि मखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में हथियार और मादक पदार्थ को शहर में खपाने के लिए तस्कर आने वाले हैं। सूचना मिलते ही अपराध शाखा की दो टीम बनाकर शिवपुरी पनिहार रोड नया गांव हाइवे पर चैकिंग प्रारंभ कर दी गई। चैकिंग देखकर लग्जरी वाहन क्रमांक एमपी 07 सीजी 8206 के चालक ने कार को वापस किया और भागने के लिए गाड़ी को दौड़ा दिया। पुलिस ने कार का पीछा कर बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस उस समय हैरान रह गई जब गाड़ी में रखे बैगों की तलाशी ली तो उसमें 15 पिस्टल मय मैग्जीन, 13 खाली मैग्जीन, 05 जिंदा कारतूस, 200 ग्राम स्मैक बीस लाख रुपए रखे मिले।
पुलिस ने गाड़ी में बैठे तस्कर विक्रम पुत्र दीवानसिंह राणा बिजौली, राहुल पुत्र रविन्द्र राजावत निवासी कांचमिल हजीरा, बंटी पुत्र तेजपाल लोधी निवासी जलालपुर पुरानी छावनी, पुष्पेन्द्र उर्फ पुस्सू पुत्र गोपेन्द्रसिंह भदौरिया राणा बिजाल हजीरा, नी छावनी, जोली, राहुल, बटी पुत्र निवासी बाबा कपूर की दरगाह, अमन पुत्र देवेन्द्र परमार, निवासी राधेश्याम स्कूल के पास ग्वालियर, करण उर्फ कन्नू पुत्र धीरेन्द्र सिंह राणा निवासी काल्पीब्रिज कॉलोनी सिद्धेश्वर नगर थाटीपुर, और शरद पुत्र सुनील झा निवासी भाटी निवासी कार शरद काल्पी ब्रिज कॉलोनी को दबोच लिया। बदमाशों ने पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह अवैध हथियार और मादक पदार्थ को धार-झाबुआ से लेकर शहर में बेचने के लिए ला रहे थे। पुलिस ने सभी बदमाशों के खिलाफ एनडीपीएस व आर्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें