टीकमगढ़ से अजय कुमार
टीकमगढ़ l बम्होरी कला थाने मै फरियादी (जिया बदला हुआ नाम)नावालिक लड्की ने लिखित आवेदन दिया था की नरेंद्र तनय बालकिशन राजपूत निवासी ग्राम कपासी द्वारा जबरदस्ती बार-बार दुष्कर्म किया व जान से मारने की धमकी दी फरियादी की रेपोर्ट पर थाने में एफआईआर मे अपराध क्रमांक धारा 376/2,452,506 के साथ साथ sc/ st एक्ट को कायम कर आरोपी की तलाश जारी कर दी गई पुलिस की मेहनत रंग लाई और आरोपी को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़,एसडीओपी जतारा के निर्देश से कर्यवाही करते हुए आरोपी को खरगूपूरा तिराहा पर पर गिरफ्तार किया इस कामयावी मै उपनिरीक्षक रश्मि जैन मैन पटेल थाना बड़ागाँव थाना प्रभारी बम्होरी कला की पुलिस टीम कशीराम अहिरवार,शेलेंद्र सिंह,कमल सिंह,संगम नायक,धर्मेंद्र नायक,चंदन प्रजापति,द्वारा घेरा बन्दी कर आरोपी को पकड़ लिया गया और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें