सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट
सागर l आज सुबह नफीस बस सर्विस की बस ने कटरा मुख्य बाजार नगर सागर मैं एक धर्मस्थल का कोना क्षतिग्रस्त कर दिया l चालक की लापरवाही से उक्त कोना क्षतिग्रस्त होने से कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बस को जप्त कर चालक पर कार्यवाही की l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें