भाजपा 15 सालों का हिसाब दें फिर 15 माह का मांगे-कमलनाथ 


ग्वालियर अंचल को प्रदेश ही नहीं देश मेें पहचान दिलायेंगे
ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि राज्य में होने वाले विधानसभा के उप चुनाव ग्वालियर चंबल अंचल के साथ ही युवाओं के भविष्य का भी चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि ग्वालियर अंचल प्रदेश ही नहीं देश में भी अपनी पहचान बनाये। उन्होने यह भी जोडा कि उप चुनाव यह तय करेंगे कि राज्य किस पटरी पर चलेगा। 
पूर्व सीएम कमलनाथ अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान आज पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा उनसे 15 माह का हिसाब मांग रही है पहले वह तो 15 सालों का हिसाब दें फिर 15 माह का मांगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सालों का हिसाब जनता को नहीं दे सकी तभी तो जनता ने उसे घर बैठा दिया था। और उसके बाद भाजपा ने नोट की सरकार बना ली। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बिकाऊ हो जायेगा उसकी बोली लगेगी ऐसा संविधान में तो प्रावधान नहीं है पर लोगों ने संविधान , प्रजातंत्र को दांव पर लगा दिया है। उन्होंने कहा कि नौजवानों के भविष्य के लिये संविधान, प्रजातंत्र को सुरक्षित रखना है। जनता मतदाता अब पहचान गया है उसमें अब अंतर आ गया है। राज्य की जनता अब सब कुछ समझ रही है। 
पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लंबा चैडा भाषण दे रहे हैें। किसानों को एमएसपी तो मिली पर उत्पादन नहीं बढा। मप्र को कृषि के लिये पुरस्कार मिला लेकिन ना मंडी बढी ना खरीदी केन्द्र उन्होंने कहा कि किसानों को क्यों आत्महत्या करना पडी । आज भी किसान तीन तीन दिनों तक मंडी के बाहर खडा रहता है अपनी फसल बेचने को। 
कमलनाथ ने कहा कि उनका प्रयास था कि राज्य में निवेश आये लेकिन लोगों को राज्य की हालात देखकर विश्वास नहीं था। हमारा राज्य पांच प्रदेशों से सटा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण युवा अब पढा लिखा है वह शहर में पहुंचने लगा है। ऐसे में उसका भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा यह चिंता का विषय है।
ग्वालियर अंचल में नहीं आने के बारे में उन्होंने कहा कि वह पहले जवानी में ग्वालियर आते थे। उसके बाद से अंचल के नेता को कमान सौंपी और वह यहां नहीं आये लेकिन ग्वालियर अंचल की हालत आप स्वयं देखें , पहले ग्वालियर का हर काम में नाम आता था उसकी पहचान थी। लेकिन अब भोपाल इंदौर की पहचान होने लगी है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर वह ग्वालियर अंचल के लिये दस साल का ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे जिसमें मेट्रो से लेकर फ्लाई ओवर आदि सबको शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक जो ग्वालियर उपेक्षित था उसे नई ऊंचाईयों पर पहुंचायेंगे। किसानों के कर्जा माफी के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने 26 लाख किसानों का कर्ज माफ किया । उन्होंने कहा कि शिवराज जी भी जानते हैं कि किसी भी काम में कितना समय लगता है। वह झूठ की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा तो चुनावों में पाकिस्तान चीन को ले आती है और चुनावों में जनता का ध्यान भटका कर विजय पा लेती है। उन्होंने कहा कि वह ग्वालियर को मेगा सिटी बनायेंगे। दस साल बाद कैसा होगा इसका प्लान बनायेंगे। ग्वालियर का स्थान प्रदेश ही नहीं देश में पहचाना जाये ऐसा प्रयास करेंगे। पत्रकार वार्ता में पूर्व प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत, पूर्व मंत्री लाखन सिंह, डॉ. गोविंद सिंह, पीसी शर्मा, विजयलक्ष्मी  साधो, मुरारीलाल दुबे, फूलसिंह बरैया, सुनील शर्मा , केके मिश्रा, धमेन्द्र शर्मा, विधायक प्रवीण पाठक आदि मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...