*भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन ने मुख्य मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

विजय सिंह यादव AD NEWS 24 Panna


पन्‍ना - किसानों की समस्याओं एवम् जल अतिवृष्टि एवम् अनामक बीमारियों से क्षति पूर्ण फसल का मुवाबजा दिलाने के सम्बन्ध में भारतीय किसान यूनियन एवम् क्षेत्रीय विधायक शिवदयाल बागरी के नेतृत्व में नौ सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में किसान भाइयों के साथ मुख्य मंत्री के नाम तहसील दार गुनौर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया जिसे अनुविभागीय अधिकारी गुनौर सुरेश कुमार गुप्ता ने प्राप्त किया ज्ञापन में कहा गया कि जो किसान भाईयों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है उनका तुरन्त सर्वे करवाकर किसान भाइयों को लगभग चालीस हजार रूपए प्रति हेक्टेयर की दर से मुआबजा राशि प्रदान की जाए और साथ ही जिन किसान भाइयों की कर्ज माफी बकाया रह गई है उनका भी दो लाख रुपए का कर्जा माफ किया जाए इसी सम्बन्ध में नौ सूत्रीय मुख्य मार्गों को लेकर ज्ञापन सौंपकर शीघ्र पूरी करने की मांग की है मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।


ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोगी समाजसेवी सोकेन्द्र पटेल, बृजभान पटेल (पूर्व युवा जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन), सहित उपस्थित शिवदयाल बागरी जी (विधायक गुनौर), सेवालाल पटेल (किसान नेता), आनंद शुक्ला (विधायक प्रतिनिधि), जय नरेश द्विवेदी (कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गुनौर), केसरी अहिरवार(पूर्व सरपंच गुनौर), कल्लू पटेल, राजू जैन,एड. नंदलाल चौरसिया,शंकर भाई पटेल,बद्री प्रसाद पटेल, ईश्वर पटेल, प्रतिपाल पटेल,प्रेम बाहोरी पटेल, रामस्वरूप पटेल, केके पटेल, अरविंद पटेल, बृजेंद्र पटेल एम, रोहित पटेल, सुरेश पटेल, रामबाबू पटेल, रामौतार पटेल, राजेन्द्र पटेल आदि युवा एवं किसान भाई अधिक संख्या में उपस्थित रहे।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...