भिण्ड की रौन तहसील में पटवारी पर हमले  के  विरोध में पटवारी संघ ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन


प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड 


निवाडी ।  भिंड जिले की रौन तहसील मे पदस्थ पटवारी सचिन शाक्य पर कतिपय असामाजिक तत्वो द्वारा प्राणघातक हमला किया गया जिसमे पटवारी सचिन शाक्य गंभीर रूप से घायल हो गये आनन-फानन मे पटवारी को हाॅस्पिटल मे भर्ती कराया गया अभी घायल पटवारी की हालत नाजुक है। समस्त निवाडी पटवारी संघ के पटवारियों ने ज्ञापन मे कहा है कि हमारा उक्त साथी हाॅस्पिटल मे जीवन-मृत्यु के बीच संर्घष कर रहा है लेकिन पुलिस द्वारा उक्त घटना की एफ.आई.आर. रिपोर्ट ना तो अभी तक दर्ज की गई है और न ही धारा 307 लगाई गई है पुलिस की गिरफत से आरोपी अभी तक फरार है जिससे प्रदेश के सभी पटवारी आक्रोशित है इस प्रकार की घटना जिसमे सरेआम एक पटवारी को गंभीर रूप से घायल किया जाता है और पुलिस आरोपियो की गिरफतारी नही कर पाती है ऐसी घटना प्रदेश के पटवारियों के स्वाभिमान को चोटिल करती है। ज्ञापन मे विशेष साहू जिला अध्यक्ष मध्यप्रदेश पटवारी संघ, संयोजक अजेन्द्र पस्तोर, सचिव हरिसिंह यादव, कोषाध्यक्ष राजकुमार शुक्ला, उपाध्यक्ष रिमझिम गुप्ता, एंव समस्त पटवारी संघ के पटवारियों ने विरोध जताते हुए कलेक्टर  से निवेदन किया है कि उक्त आरोपियो पर धारा 307 लगाने और तत्काल गिरफतारी की जाये एंव निवाडी जिले के समस्त पटवारी 24.09.2020 से 26.09.2020 तक सामूहिक अवकाश पर रहेेगे।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...