ब्रेकिंग़ न्यूज़: छतरपुर जिले में कोरोना से एक साथ तीन की मौत

*प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाड़ी*


छतरपुर/गुरुवार को कोरोना संक्रमण छतरपुर जिले के तीन लोगो कि मौत का कारण बन गया। मृत होने वालो में अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा सहित 57 साल के विनोद अग्रवाल और 36 वर्षीय धर्मेन्द्र सिंह है। 


छतरपुर जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को छतरपुर से सागर मेडिकल कालेज रिफर किये गये तीन मरीजों कि मृत्यु हो गई। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक छतरपुर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता 60 वर्षीय देवेंद्र मिश्रा का कोरोना सेम्पल बुधवार 2 सितम्बर को पॉजिटिव निकला था। जिन्हे तत्काल सागर मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया था। जहाँ उपचार के दौरान गुरुवार को उनकी मृत्यु हो गई। इसी प्रकार छतरपुर शहर के सटई रोड वार्ड नंबर 19 के निवासी विनोद अग्रवाल भी कोरोना से जंग हार गये। विनोद अग्रवाल भी 2 सितम्बर को पॉजिटिव मिले थे जिन्हे सागर मेडिकल कालेज भेजा गया था। तीसरी मौत धर्मेंद्र सिंह कि हुई है। 1 सितम्बर को छतरपुर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर ग्राम पहाड़गांव निवासी 36 साल के धर्मेन्द्र सिंह का सेम्पल पॉजिटिव निकलने के बाद उन्हें सागर मेडिकल कालेज भेजा गया था। जिनकी सागर में उपचार दौरान मृत्यु हो गई। जानकारी अनुसार मृतक युवक कि दोनों किडनी ख़राब हो चुकी थी। छतरपुर जिले में निवासरत 22 कोरोना मरीजों कि अभी तक मौत हो चुकी है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...