दस एकड़ में बनेगा अटल जी का स्मारक, लगेगी भव्य प्रतिमा


ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक एवं  आदमकद प्रतिमा के लिए ग्वालियर में दस एकड़ जमीन देने की घोषणा I  उन्होंने कहा कि अटलजी ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया में आदर्श राजनीति की स्थापना में अमूल्य योगदान दिया है। वे ग्वालियर के सपूत थे। भारत में उन्हें आज भी आदर्श राजनीति के लिए जाना जाता है। इसलिए उनकी जन्मस्थली , ग्वालियर में कहीं भी दस एकड़ भूमि आरक्षित की जाए, जिस पर भव्य स्मारक एवं आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मुरार रामलीला मैदान पर आयोजित करोड़ों रुपए के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में की। इसके पहले केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री से यह मांग की कि ग्वालियर महान गायक तानसेन एवं गालव ऋषि की भूमि के लिए जाना जाता है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कोई प्रतिमा नहीं है इसलिए दस एकड़ क्षेत्रफल में उनके स्मारक एवं प्रतिमा के लिए भूमि दी जाए। उनकी मांग पर ही मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...