एलएनआईपीई के कुलपति प्रो. दुरेहा को नहीं मिली सेवावृद्धि

ग्वालियर l लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान एलएनआईपीई के कुलपति  प्रो. दिलीप दुरेहा को आखिरकार सेवावृद्धि नहीं मिल पाई और उनका कार्यकाल पूरा हो गया। वह पिछले पांच साल से विवि के कुलपति थे और कोरोना काल में छह महीने की सेवावृद्धि के प्रयास में लगे थे। लेकिन खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार ने उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया।


उनका कार्यकाल पूरा होने पर मंगलवार को संस्थान में विदाई समारोह हुआ औरशिक्षक, अधिकारी व कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी। वहीं संस्थान के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस. मुखर्जी को कुलपति का प्रभार सौंपा गया है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

29 अक्टूबर 2024,मंगलवार का पंचांग

सूर्योदय :-* 06:32 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:36 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  *...