गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित



प्रवेश प्रजापति AD news 24 सागर संभाग हेड


निवाड़ी l गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत आज जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष निवाड़ी में कृषकों, पशु पालकों एवं मत्स्य पालकों के क्रेडिट कार्ड वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं, समिति मुख्यालयों, उचित मूल्य की दुकानों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समारोह पूर्वक केसीसी वितरण एवं मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट आयोजित किया गया। इस दौरान जिला निवाड़ी में 125 कृषकों को 62,54,400 रूपये की केसीसी लिमिट स्वीकृत की गई, जिसमें से 10 कृषकों की केसीसी एवं 3 कृषकों को मत्स्य कृषक क्रेडिट कार्ड वितरित किये गये।
जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष निवाड़ी में जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर आशीष भार्गव की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के वर्चुअल माध्यम से प्रसारित किये गये उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे।
इसके साथ ही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं, समिति मुख्यालयों, उचित मूल्य की दुकानों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समारोह पूर्वक केसीसी वितरण किया गया, जिसमें जिले के 125 कृषकों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालक हितग्राहियों को नवीन किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये गये, इनमें पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 23 कृषकों को 6.93 लाख रूपये के केसीसी, शून्य प्रतिशत पर 81 कृषकों को 15.38 लाख रूपय के केसीसी ऋण, फिशरमैन क्रेडिट कार्ड 15 हितग्राहियों को 0.75 लाख रूपये के ऋण वितरण किये गये l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...