ग्राम पंचायत मे शौचालयो के निर्माण मै हुए फर्जीबाड़े को लेकर ग्रामीणो ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

(टीकमगढ़ से अजय अहिरवार )


जतारा l सरकार द्वारा गरीबो को दी जा रही सरकारी योजनाओ को ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव पलीता लगा रहे है। सरकार द्वारा शौचालय बनाने की योजना चलाई जा रही है  जिसके लिये सरकार हित्ग्राही के खाते मै पैसा डालती है।लेकिन यह राशि हित्ग्राही तक नही पहुच पाती और सरपंच-सचिव के द्वारा निकाल ली जाती है और हित्ग्राही को पता ही नही चल पाता है ग्राम पंचायत हरकनपुरा के ग्रामीणो ने बताया की ग्राम पंचायत हरकनपुरा मै सरपंच द्वारा शौचालयो का निर्माण नही कराया गया है और हित्ग्राहीयो की राशि आहरण कर ली गई इसके अलावा गाँव मै कई कार्य है जो घटिया हो रहे है।ग्राम पंचायत हर्कनपूरा के वार्ड पंच मोहन लाल विशवकर्मा द्वारा बताया गया की मैने इसकी शिकायत कलेक्टर टीकमगढ़,सीएम हेल्पलाइन सागर कमीशनर,जनपद सीओ सयुक्त आयुक्त राज्य स्वच्छ भारत मिशन भोपाल से की गई,लेकिन इसके बाद भी कोई कर्यवाही नही हुई।जब मेरे द्वारा की गई शिकायतो का पता सरपंच पति को चला तो बो बौखला गया और मुझे बार-बार मारने की धमकी देने लगा है ।एसडीएम डॉ सौरभ सोनवडे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणो को आश्वासन दिया की इस मामले की जाँच निस्पक्छ्ता से की जायेगी l



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...