ग्वालियर| कोरोना संक्रमण के नए मरीजों के मामले में बुधवार का दिन थोड़ा राहत भरा रहा। कुल 835 सैंपल की जांच में 139 लोग संक्रमित मिले। पांच सितंबर को भी इतने ही संक्रमित पाए गए थे। इस तरह 17 दिन बाद संक्रमितों की संख्या 150 से कम रही। इन्हें मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 10,583 हो गई है।
बुधवार को तीन संक्रमितों की मौत हो गई। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 158 हो गई है। मृतकों में 18 सितंबर को पॉजिटिव पाए गए भाजपा नेता काशीराम देहलवार (66) और सिकंदर कंपू निवासी लक्ष्मण आहूजा (48) के साथ ही शिवपुरी के द्वारिका प्रसाद (75) शामिल हैं। सुरेश नगर निवासी रेलवे के सीनियर सेक्शन ऑफि़सर व उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दर्पण काॅलोनी निवासी परिवार की भी दो महिला सदस्य संक्रमण की चपेट में आई। शिवाजी नगर आमखो के परिवार में दो और सदस्य पॉजिटिव निकले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें