बुधवार, 23 सितंबर 2020

ग्वालियर, सागर और जबलपुर के कमिश्नर का तबादला

भोपाल। राज्‍य शासन ने देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक दर्जन से अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए। उपचुनाव से पहले सरकार ने यह प्रशासनिक सर्जरी की है।
ग्‍वालियर के कमिश्‍नर एमबी ओझा को सचिव बनाया गया है। डॉ एमके अग्रवाल को आयुक्‍त सह पंजीयक सहकारी संस्‍थाएं नियुक्‍त किया गया है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...