जमीन विवाद में भाई भतीजों में चले लठ्ठ, एक की मौत एक घायल

(टीकमगढ़ से अजय कुमार)
टीकमगढ़ं। जमीनी विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्स जतारा थाना अन्तर्गत ग्राम करमोरा  मे जमीनी विवाद के चलते भाई भतीजे मे विवाद हो गया।विवाद इतना बड़ गया की लाठी डन्डे  और लात घुसो से मार पीट हो गई जिसमे दो व्यक्ति घायल हो गये।घायलो को जिला चिकित्सालय भेजा गया जहा से झांशी रेफर कर दिया गया जिससे एक व्यक्ति की रास्ते मे ही मौत हो गईं।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर  ग्राम करमोरा मे बाड़े की जमीन को लेकर विवाद हुआ बताया गया की कुंदन यादव,रघुवीर यादव अपने बाड़े की जमीन को जोत रहे थे इतने मे ही भाई भतीजे राजेन्द्र यादव,चन्द्रभान यादव,हरिप्रसाद यादव,ममता व जानकी ने आकर झगड़ा शुरु कर दिया झगड़ा इतना बड़ गया की झगडे मै कुंदन यादव और रघुवीर यादव की उक्त आरोपियो ने जमकर मार पीट कर दी जिससे कुंदन एवं रघुवीर घायल हो गये घायलो की समुदायक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल भेजा गया कुंदन यादव की हालत गंभीर होने से उसे झांसी मैडिकल हॉस्पिटल भेजा गया जिसकी रास्ते मैं मौत हो गई पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपियो राजेन्द्र,ममता को गिरफ्तार कर लिया तीन आरोपी फरार बताये जा रहे है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...