जयभान सिंह पवैया कल लखनऊ रवाना होंगे


ग्वालियर l  प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षामंत्री व बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया अयोध्या प्रकरण का फैसला सुनने 29 सितम्बर को सुबह ग्वालियर से लखनऊ रवाना होंगे। उन्हें 30 सितम्बर को सीबीआई की विशेष अदालत में हाजिर रहने के लिए कहा गया है। 6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में बाबरी ढांचा ध्वंस का प्रकरण लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में 28 सालों से लम्बित चिरप्रतीक्षित फैसले की तारीख को 30 सितम्बर तय की गई है। जिसमें देश के सभी आरोपित प्रमुख संत व दिग्गज नेताओं को लखनऊ तलब किया गया है। म. प्र. से दो प्रमख नेता उमा भारती व जयभान सिंह पवैया शामिल हैं। श्री पवैया दिसंबर 93 में आडवाणी, जोशी, कल्याण सिंह के साथ 13 दिनों तक उ. प्र. की माताटीला में बंदी रहे थे। वे 29 को सुबह 10 बजे सेवापथ से रवाना होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...