कांग्रेस से गुन्नौर विधायक शिवदयाल बागरी ने किया पलटवार काँग्रेस का हूँ और काँग्रेस में ही रहूँगा

पार्टी छोड़ने की अफवाह का किया प्रेस कान्फ्रेंस कर किया खबर का खंडन


विजय सिंह यादव


AD NEWS 24 पन्ना


पन्ना l  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के आरक्षित विधानसभा गुन्नौर के कांग्रेसी विधायक शिवदयाल बागरी ने प्रेस वार्ता बुलाकर उस खबर का पलटवार किया है जिसमें उन्हें काँग्रेस छोड़कर भाजपा में सम्मलित होने के कयास लगाए जा रहे थे।विधायक श्री बागरी ने कहा कि विगत एक सप्ताह से यह अपवाह फैलाई जा रही है कि में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में जा रहा हूँ यह पूर्णतः असत्य व निराधार है। जन्मजात कांग्रेसी हूँ। और काँग्रेस पार्टी ने मेरे जैसे कार्यकर्ता के परिवार को एक बार नहीं बल्कि तीन बार गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की टिकिट देकर सम्मान बढ़ाया। और मेरे खिलाफ यह भाजपा की साजिश है। मध्यप्रदेश में पुनः कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तथा जो कार्य प्रदेश में शुरू किये गए थे उनको पूरा किया जावेगा। प्रेस वार्ता में आंनद शुक्ला विधायक प्रतिनिधि,भास्कर देव बुन्देला पूर्व जिलाध्यक्ष, रामकिशोर मिश्रा वरिष्ठ नेता,मनीष मिश्रा जिला उपाध्यक्ष,रमेश अग्रवाल,तुलसीदास उरमलिया,संदीप विश्वकर्मा,संजय पटेल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।



 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...