प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाड़ी
निवाड़ी - कलेक्टर आशीष भार्गव के निर्देशानुसार अधिकारियों द्वारा जिले में उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अधिकारी ग्रामीणों से चर्चा कर उचित मूल्य दुकानों के संचालन के संबंध में जानकारी ले रहे हैं। साथ ही लोगों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निराकरण कराया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री भार्गव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उचित मूल्य दुकानों का नियमित निरीक्षण किया जाये तथा एक भी पात्र हितग्राही पात्रता अनुसार राशन से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उचित मूल्य दुकानदारों की समीक्षा करें और आधार सिडिंग के कार्य की समीक्षा कर उसमें और अधिक प्रगति लायें। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि उचित मूल्य दुकानें समय पर खुलें और समय पर खाद्यान का वितरण हों, इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिले इस बात का विशेष ध्यान रखें।
इसीक्रम में आज तहसीलदार तरीचरकलां, राजस्व दल एवं जेएसओ निवाड़ी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम ढिमरपुरा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों से चर्चा की गई तथा उचित मूल्य दुकान से सामग्री वितरण की जानकारी ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें