कलेक्टर की अध्यक्षता में समस्त विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित

निवाड़ी l कलेक्टर आशीष भार्गव की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जिले के समस्त विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला अधिकारी एवं खंड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि जिला निवाड़ी अंतर्गत जिला कार्यालय की स्थापना एवं पदों के सृजन के आदेश की जानकारी तत्काल प्रस्तुत करें साथ ही विभाग को प्राप्त होने वाले प्रावधानित मदवार बजट, लक्ष्य एवं वर्तमान उपलब्धि की भी जानकारी प्रस्तुत करें। उन्होंने सी.एम. हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुये सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये कि सभी विभाग प्रमुख सी.एम. हेल्पलाईन संतुष्टिपूर्वक बंद करायें। साथ ही फोर्सली बंद कराये जाने हेतु शासन के नियमानुसार लिखकर नोटशीट पर नस्ती प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी जिला अधिकारी एक सप्ताह में 50 प्रतिषत सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतें बंद कराया जाना सुनिश्चित करें। श्री भार्गव ने समय सीमा संबंधी शिकायतों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि समस्त विभागों द्वारा टी.एल. का समय सीमा में निराकरण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, जिससे टी.एल. को बंद किया जा सके और शासन को प्रतिवेदन भेजा जा सके।
श्री भार्गव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में शासन द्वारा गौशालाओं का निर्माण किया गया है, इसके बाबजूद देखने में आ रहा है कि सड़क पर गायें घूम रही हैं, जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने पशुपालन विभाग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी निवाड़ी/पृथ्वीपुर को निर्देशित किया कि जिले की गौशालाओं का नियमानुसार संचालन प्रारंभ कर गौशालाओं में गायों को रखवाएं, गौशालाओं में गायों के लिए चारा भूसा की व्यवस्था करें तथा ध्यान रहे कि सड़क पर गायें नजर ना आयें। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग में स्थिति असंतोषजनक है, सभी सम्बंधित अधिकारीगण कार्यालयीन आदेशानुसार कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्र में सम्बंधित सीईओ एवं शहरी क्षेत्र में सम्बंधित सीएमओ प्रचार प्रसार हेतु मुनादी करवाएं। खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री संदीप पाण्डेय प्रति दिवस दलवार रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें। ग्रामीण क्षेत्रों हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं शहरी/नगरीय क्षेत्रों हेतु सुश्री मेघा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर प्रभारी होंगे। साथ ही प्रभारी अधिकारी स्ट्रीट वेंडर के रजिस्ट्रेशन का सम्पूर्ण डाटा तैयार कर इसकी प्रतिदिन जानकारी उपलब्ध करायें।
कलेक्टर श्री भार्गव ने निर्देशित किया कि जीकेआरए अंतर्गत आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर आदि का लंबित निर्माण कार्य 15 दिवस में पूर्ण किया जाए। बैठक में जिले में स्थित प्राचीन कालीन तालाबों के पुनर्जीवन के कार्यों की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। इस संबंध में कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर जनपद में पहले एक-एक तालाब को चयनित कर मॉडल प्रोजेक्ट और अभियान के तहत कार्य करें, जिससे क्षेत्र में पेयजल, सूखा जैसी समस्याओं का स्थाई समाधान हो सके।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक निःशक्तजन समाजिक न्याय को निर्देशित किया गया कि जिले में सभी प्रकार के पेंशनधारी दिव्यांग, कल्याणी, सामाजिक सुरक्षा सहित सत्यापन कराएँ, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित ना रहे। बैठक के समापन में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अपने कार्यालय में अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना होने दें। कार्य के दौरान अपना एवं अपने अधीनस्थों का ध्यान रखें, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये जाने हेतु आवश्यक काढ़ा आदि का सेवन करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...