कलेक्टर ने लॉक डाउन के सम्बंध मै जारी किया नवीन आदेश*

(टीकमगढ़ से अजय अहिरवार)


*कलेक्टर ने लॉक डाउन के सम्बंध मै जारी किया नवीन आदेश* *टीकमगढ़*:-मध्यप्रदेश शासन के आदेश के अनुक्रम मै नवीन आदेश जारी किये है कलेक्टर सुभाष द्विवेदी जी ने बताया की कोचिंग संस्थान 30 सितम्बर तक बन्द रहेगे ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षण संस्थान को प्रोत्साहित किया जायेगा। *कांटेंमेन्ट क्षेत्र मै लागू नही होगी*कक्षा-9से12वी तक अध्ययनरत विधार्थी 21सितम्बर से पालक/अभिभावक की लिखित सहमति के आधार पर शिक्षको के मार्गदर्शन के बाद विघालय मे उपस्थित हो सकेगे उक्त छूट नही कॉन्टैंमेन्ट क्षेत्र मै लागू नही होगी साथ ही सभी सिनेमा हॉल मनोरंजन पार्क,थ्रेटर बार,तथा सामान्य प्रकार के अन्य स्थान पूर्णत: बन्द रहेगे। ये 21सितम्बर से खोले जा सकेगे।सामाजिक शे शैक्षणीक ,खेल कून्द,मनोरंजन संस्कृतिक धार्मिक,राजनीतिक गतिविधिया और अन्य आयोजन अधिकतम 100 व्यक्तियो की संध्या तक 21 सितम्बर से संचालित किये जा सकेगे।जिले मे स्थित समस्त पार्क सुबह-शाम खोलने की अनुमती प्रदान की गई l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...