नगरवासियों की मौके पर समस्याएं सुनने के साथ निराकरण के दिए निर्देश
पन्ना | प्रदेश के खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने नगर के वार्ड क्रमांक 11, 12, 13 एवं चौपडा मंदिर में विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान नगरवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनने के साथ संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम को ध्यान में रखते हुए मंत्री श्री सिंह ने वार्ड क्रमांक 12 में विधायक निधि से माता की मढिया के पास 1.99 लाख रूपये की लागत से बनने वाले टीन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 13 में 1.09 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाली सी.सी. रोड का भूमि पूजन किया गया। यह रोड सुश्री प्रतिभा गौतम के घर से राहुल वर्मा के घर तक बनाई जाएगी। इसी प्रकार उन्होंने चौपरा मंदिर के सामने मार्ग निर्माण का भूमिपूजन किया। आज तीन कार्यो का भूमिपूजन किया गया है। इनके पूर्ण हो जाने से आम आदमी को आवागमन के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। इन अवसरों पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी ओ.पी. दुबे के साथ संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, आमजन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें