किसानो को दिया, एक दिवसीय कृषि प्रक्षेत्र प्रशिक्षण

प्रवेश प्रजापति हेड सागर संभाग 
निवाड़ी । आज डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स संस्था के सहयोग से, मैरिको तालाब जीर्णोद्धार परियोजना के तहत ग्राम चचावली में 60 से ज्यादा किसानो के साथ खरीफ फसलो में लग रहे रोगों के बारे में तथा फसलो के तुलनात्मक जैसे कौन से फसल अच्छी होती है और कौन सी बुरी होती है आदि के बारे में किसानो को जानकारी दी द्य किसानो ने सबसे ज्यादा अपनी रूचि फसल चक्र के जानने में दिखाई । किसानो को, ये सब जानकारी, बागवानी में विषय विशेषक राजू अहिरर्वा ने दी द्य संस्था से कृषि विशेषक श्री ललित कुमार गंगवार ने ज्वार बाजरा की फसलो से सम्बंधित रोगों के बारे में, जानकारी देकर किसानो की जानकारी बढ़ाई और जैविक खेती के महत्व के बारे मे किसानों को समजया!द्य संस्था से कमला कान्त तिवारी एवं कमल सगरया ने अमृत जल के बनाने और इसके उपयोग की जानकारी प्रदर्शन देकर बताई द्य आज के प्रशिक्षण में किसानो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और किसानो ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण हम किसानो के लिए बहुत ही लाभकारी होते है l





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...