किसानों को पूरा फसल का दाम मिले, यही लक्ष्य - मंत्री कमल पटेल 


ग्वालियर। मध्यप्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि राज्य भर में मंडियों को आधुनिक और स्मार्ट बनायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे अन्नदाता को मंडियों तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो और उनकी फसल का पूरा दाम उन्हें मिल सके। इसके लिये सरकार के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों में अध्यादेश लाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर अभिनंदन के पात्र हैं क्योंकि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को दिये जाने वाली छह हजार की राशि में राज्य सरकार ने चार हजार रूपये और जोडकर उसे दस हजार कर दिया है। 
आज यहां अपने प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुये मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस पंडित दीनदयाल जी की जयंती पर उक्त योजना का शुभारंभ किया था। पटेल ने कहा कि उन्होने किसानों के हार्टीकल्चर की बीमार फसल का भी बीमा सरकार ने किसानों को दिलाया है। उन्होंने कहा कि किसानों को चार बार में मिलने वाली यह सहायता राशि से किसान खुश हैं। और वह अपनी खेती करते रहेंगे। 
मंत्री कमल पटेल ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने का जो सपना प्रधानमंत्री ने देखा वह सपना 2022 तक हो जायेगा। तीन विधेयक लोक सभा और राज्य सभा में पास होने के बारे में उन्होंने कहा कि इससे बिचौलिये और विधेयक का विरोध कर रहे हैं वह किसानों में भ्रम फैला रहे हैं। पटेल ने कहा कि कांग्रेस किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि अब आगे आने वाले दिनों में मंडियां स्मार्ट मंडी के रूप में दिखाई देंगी। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों की फसल कुछ ही मात्रा में खरीदी जाती थी लेकिन सरकार ने उक्त फसल खरीदने की सीमा समाप्त कर दी गई है। किसान बिचौलिये को छोड सीधे निर्यातक को अपनी फसल बेचेगा। 
मंत्री पटेल ने कहा कि शहरों और गांवों को मिलाने की योजना के तहत अब गांव के किसान के घर का ऋण भी शहरों जैसे मिलेगा। इंदिरा आवास योजना में पहली बार गांव के लोगों को भी रिण मिला। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी द्वारा विधानसभा में तारांकित प्रश्र का उत्तर देते हुये कृषि विकास मंत्री पर झूठ बोलने और किसानों का कर्जा माफी को सही ठहराने की बात के उत्तर में मंत्री पटेल ने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस अपना वचन पत्र उठाये। उसमें 31 मार्च 2018 तक का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किये जाने थे। इसी ऋण माफी को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने झूठ बोला। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रश्र के उत्तर की बात कही , लेकिन हमने विधानसभा में कहा कि कितने ऋण स्वीकार किये यही एमपी ऑन लाइन की साइट पर भी स्वीकृति के चढाए हैं। इसकी जानकारी को वह ऋण माफी से जोड रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ऋण माफी को लेकर एक श्वेत पत्र भी लायेगी जिससे उसकी हकीकत सामने आ सके। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के झूठ की बात हाल ही में कांग्रेस नेता हरदा में एक किसान की मौत पर मिलने गये, वहीं पर गांव वालों ने उन्हें यह कहते हुये वापस भेज दिया कि वह कर्ज से आत्महत्या से नहीं मरा। उन्होंने कहा कि अब किसानों ने उनसे वादा खिलाफी के खिलाफ  पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने शुरू कर दिये हैं।  उन्होने कहा कि पूर्व सीएम ने किसानों का जो कर्ज माफ किया वह सहकारी समितियों का वह पैसा था जिसे रिजर्व में रखा जाता था। उन्होंने कहा कि नशे में वह नहीं नशे में तो कांग्रेस थी जो सोसायटियों को भी डिफाल्टर करवा गये। एक प्रश्र के उत्तर में मंत्री पटेल ने कहा कि पहला चरण, दूसरा चरण की बात भाजपा ने नहीं की। उन्होंने कहा कि तीसरा चरण का भाजपा माफ क्यों करे। हम उसकी समीक्षा कर रहे हैं। उन्होने कहा कि भाजपा ने धोखाधडी नहीं की। हम कांग्रेस के पाप क्यों धोएं। 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...