कोरोना से तीन की और मौत, आंकड़ा 82 पर पहुंचा

ग्वालियर l कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब आंकड़ा 6 हजार के पार जा पहुंचा है। प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़ो में कोई कमी नहीं आई है। मंगलवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब में 93, निजी लैब में 15 संक्रमित नए सामने आए है। जबकि जिला अस्पताल मुरार की रेपिड कोविड एंटीजन किट खत्म होने के कारण वहां पर जांच नहीं हुई। इन मरीजों को मिलाकर ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6156 पहुंच गई है। वहीं 4077 लोग कोरोना को हराकर घर पहुंच चुके हैं।


मंगलवार को भी तीन कोरोना संक्रमितों ने इलाज के दौरान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में दम तोड़ दिया। किलागेट निवासी 65 वर्षीय शंकुन्तला देवी ,शीतलामाता निवासी 90 वर्षीय रामचरण व ग्वालियर निवासी 70 वर्षीय गोपाल दास कोरोना की जंग नहीं जीत पाए। इसके अलावा मुरैना की 58 वर्षीय ऊषा जैन की कोरोना के चलते मौत हो गई। इन मरीजों को मिलाकर जिले में मृतकों की संख्या 82 जा पहुंची है। जांच रिपोर्ट में रिलायंस स्मार्ट के कैशियर, डिलेवरी वाय सहित पांच कर्मचारी


बिना मास्क के वाहन चालकों पर संक्रमित निकलने से हड़कंप मच गया है। इसमें सिटी सेन्टर स्थित रिलायंस स्मार्ट से आमखो निवासी 26 वर्षीय डिलेवरी बाय, बिरला नगर निवासी 28 वर्षीय कैशियर, मयूर नगर निवासी 34 वर्षीय स्टोर मैनेजर सहित अन्य दो कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए है। भू-अभिलेख विभाग के 59 वर्षीय सहायक कार्यक्रम अधिकारी सहित दो कर्मचारी भी संक्रमित हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...