कोरोना वायरसः अब व्हाट्सअप से भी कर सकते है डाक्टर से बात 

कमांड कंट्रोल हेल्प लाइन ने नंबर किये जारी


ग्वालियर l कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रबंधनों में  कमांड कोंट्रोल सेंटर द्वारा संचालित व्हाट्सैप वीडीयो कॉल का नागरिकों द्वारा व्यापक रूप से प्रयोग किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अपने घरों से ही वॉट्सएप कॉलिंग के माध्यम से चिकित्सकीय सलाह प्राप्त की जा सकती है। छोटी-छोटी समस्याओं के लिये अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं है। 


ये  है कमांड कंट्रोल हेल्पलाइन नंबर......


1 : 0751 2646605, 0751 2646606,  0751 2646607,  0751 2646608


2. व्हाट्सएप हेल्पलाइन (वीडियो कॉल अथवा मेसेज)। 7089003193


3. कोरोना आपातकालीन नम्बर 0751 2646609


व्हाट्सएप की वीडियो कॉल सुविधा के माध्यम से भी आप चिकित्सकीय परामर्श भी उक्त नम्बर पर ले सकते हैं। इसमें यह भी देखने की जरूरत है कि आपको यदि सर्दी खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको तत्काल हमें सूचित करना चाहिए । इस प्रकार की सूचना न देने , अपनी पहचान छुपाने या भ्रामक जानकारी  देने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा सकेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...