कोविड हैल्थ केयर सेंटर के लिए मानदेय के आधार पर 58 नर्स व एएनएम की तैनाती

ग्वालियर। कोरोना महामारी पर नियंत्रण के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत कोविड हैल्थ सेंटर पर अस्थायी रूप से अनुशंसा स्टाफ नर्स एवं एएनएम की व्यवस्था की जा रही है। इस कड़ी में ग्वालियर जिले में मानदेय के आधार पर 43 स्टाफ नर्स एवं 15 एएनएम की व्यवस्था की गई हैं। यह व्यवस्था चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर की गई है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही के गुप्ता ने बताया कि सीमित अवधि के लिए आकस्मिकता को ध्यान में रखकर स्टाफ नर्स एवं एएनएम की सेवायें ली जा रही हैं। स्टाफ नर्स को 20 हजार रूपए प्रतिमाह और एएनएम को 12 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह सेवायें पूर्ण रूप से अस्थायी रहेंगी। इन सेवाओं को नियमित अथवा संविदा सेवा के लिए किसी भी दशा में मान्य नहीं किया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...