लोहा व्यापारियों ने पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन किया


ग्वालियर l नवीन लोहा मण्डी नहीं मिलने को लेकर लोहा व्यवसाई संघ का आन्दोलन बढ़ता ही जा रहा है। आंदोलन के 13वें दिन लोहा व्यापारियों ने  पूरे शहर में प्रचार किया। आन्दोलन में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल भी व्यापारियों के बीच पहुँचे और आश्वस्त किया कि लोहा व्यापारियों के साथ जल्द से जल्द अच्छा होगा।


व्यापारियों ने बताया कि आंदोलन के 14वें दिन शनिवार को बैंड बाजा बजाकर शासन के खिलाफ विरोध बारात निकाली जाएगी। यह बारात लोहिया बाजार से प्रारंभ होकर नया बाजार, दाल बाजार, इन्दरगंज होते हुए लोहिया बाजार में आकर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस विरोध प्रदर्शन में 25 सदस्यों का दयाल बैंड होगा और उसमें व्यापारियों द्वारा हाथों में शासन के विरोध में प्रदर्शन के नारे लिखे होंगे। आंदोलन में उपाध्यक्ष संजय जैन, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, अंकेक्षक गोविन्द मंगल, रवि रूसिया आदि उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...