बुधवार, 2 सितंबर 2020

मारुती ओमनी कार की चपेट मै आने से 5 वर्षीय की हालत गंभीर

(टीकमगढ़ से अजय अहिवार की रेपोर्ट)


टीकमगढ़:-पलेरा जनपद की ग्राम पंचायत उपरारा मै मारुती ओमनी कार की चपेट मै आने से उपरारा निवासी राजाराम कुशवाहा का 5 वर्षीय नाती बुरी तरह घायल हो गया है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है बालक के परिजनो के द्वारा आनन-फानन मै उपचार के लिये झांसी ले जाया गया यह घटना उपरारा की रप्टि मै हुई है,ओमनी कार गुणा के मुसलमान की बताई जा रही है





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...