मारुती ओमनी कार की चपेट मै आने से 5 वर्षीय की हालत गंभीर

(टीकमगढ़ से अजय अहिवार की रेपोर्ट)


टीकमगढ़:-पलेरा जनपद की ग्राम पंचायत उपरारा मै मारुती ओमनी कार की चपेट मै आने से उपरारा निवासी राजाराम कुशवाहा का 5 वर्षीय नाती बुरी तरह घायल हो गया है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है बालक के परिजनो के द्वारा आनन-फानन मै उपचार के लिये झांसी ले जाया गया यह घटना उपरारा की रप्टि मै हुई है,ओमनी कार गुणा के मुसलमान की बताई जा रही है





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...