मास्क ही वैक्सीन है,इसका उपयोग जरूर करें-शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान



भोपाल l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को मिंटो हॉल में चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री कोविङ-19 महामारी काल में योगदान देने वाले कोरोना योद्धा डॉक्टरों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को सेवा सम्मान एवं प्रशस्ति प्रमाण-पत्र दिए। मुख्यमंत्री शिवराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी मास्क ही वैक्सीन है, इसलिए इसका उपयोग जरूर करें। इससे हम कोरोना के खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं।


शिवराज ने कहा कि जिन चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ ने 18-18 घंटे पीपीई किट पहनकर लोगों की सेवा की। उन्हें प्रणाम करता हूं। समारोह में प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित होने वाले कोरोना योद्धाओं में भोपाल के चिकित्सक डॉ. लोकेंद्र दवे, डॉ. उमेश शुक्ला, वार्ड बॉय मोहम्मद वसीम, सफाईकर्मी शिवकली, सागर के सहायक प्राध्यापक मेडिसिन डॉ. मनीष जैन, इंदौर नर्सिंग स्टॉफ की जयश्री कुलकर्णी, ग्वालियर के लेब टेक्नीशियन दीपक बाथम से संवाद किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा अपनी जान जोखिम में डालकर आप जनता को संक्रमण से बचा रहे हैं, ऐसी सेवा इतिहास में पहले किसी ने नहीं की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें