*मध्य प्रदेश चयनित शिक्षक संघ ने दिया कार्यालय कलेक्ट्रेट निवाड़ी में ज्ञापन

*प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ*



निवाड़ी l मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती 2018 में चयनित उच्च माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को नियुक्ति ना देने पर आज निवाड़ी कार्यालय कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर श्री कौशल सिंह गौतम निवाड़ी को ज्ञापन सौंपा जिसमें शिक्षक संघ ने सभी शिक्षक साथियों के हित में बात कही है कि मध्य प्रदेश सरकार में 2018 शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके चयनित अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्तियां नहीं मिल पाई हैं जिससे शिक्षक वर्ग में काफी नाराजगी देखी जा रही है और सभी भावी शिक्षकों की मानसिक एवं सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है ज्ञापन में शिक्षक चयनित संघ ने स्पष्ट कहा है कि यदि मध्य प्रदेश सरकार नियुक्तियां नहीं दे सकती तो मध्य प्रदेश के शिक्षकों को जहर ही दे दो | मध्य प्रदेश सरकार से निवेदन करते हुए शिक्षक भर्ती वर्ग 1 तथा वर्ग 2 के चयनित शिक्षकों ने कहां है कि तत्काल नियुक्तियां प्रदान करें अन्यथा इच्छा मृत्यु की स्वीकृति प्रदान करे l


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...