महा विद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष से मेस्टर एवं स्नातकोत्तर की परीक्षायें 9 से 14 सितम्बर तक

प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाड़ी


महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर के द्वारा आयोजित होने वाली महाविद्यालयीन परीक्षाओं में (स्वाध्यायी/नियमित) स्नातक अंतिम वर्ष/सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर तथा एटीकेटी/पूरक/अनुत्तीण छात्र-छात्राओं की परीक्षायें 9 सितम्बर से 14 सितम्बर तक आयोजित की जा रही हैं। परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाईट www.mchhatrasaluniversity.com  पर 9 सितम्बर को अपलोड कर दिये जायेंगे। इन परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र एफआईएस पर उपलब्ध नहीं होकर अब छात्र विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाईड से प्रश्न निकाल सकेंगे तथा विषय के प्रश्न-पत्रों के अनुसार ए-4 साईज पेपर पर प्रश्न पत्र का हल करने उपरान्त उत्तर पुस्तिकायें विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित संग्रहण केन्द्र में 14 सितम्बर 2020 को प्रातः 10 बजे से सायं 4ः30 बजे तक जमा कर सकते हैं।  
शासन के निर्देशानुसार ओपन बुक प्रणाली परीक्षा में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, हायर सेकेण्डरी स्कूलों को संग्रहण केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थी समय-सारणी अनुसार अपनी उत्तर पुस्तिका लिखकर वि.वि. द्वारा निर्धारित संग्रहण केन्द्र में जमा करेंगे तथा संग्रहण केन्द्र द्वारा परीक्षार्थियों की जमा की गई उत्तरपुस्तिकाओं को जिले के शासकीय अग्रणी महाविद्यालय में जमा कराया जायेगा।
परीक्षाओं में शासन के निर्देशानुसार परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण कराये जाने तथा आवश्यक व्यवस्था हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...