मृतक सोनी परिवार से मिलने पहुँची भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती

(टीकमगढ़ से अजय कुमार)


टीकमगढ़ l जिले के खरगापुर में पिछ्ले 23 अगस्त को सोनी परिवार के 5 सदस्यो की घर के अंदर फाँसी लगा कर हत्या का मामला सामने आया था।इस मामले में खरगापुर पुलिस ने धर्मदास के परिवार के 9 सदस्यो पर आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था।आज भाजपा नेता उमा भारती जी मृतक के परिवार से मिलने खरगापुर पहुँची वहा परिवार जनो से मुलाकात की तथा उन्हे सत्वना दी  और कहा आप लोगो को घबराने की जरुरत नही है यदि आप लोगो के पास घटना से सम्बंधित कोई भी जानकारी हो तो पुलिस को जरुर बताये यहा खरगापुर क्षेत्र से उमा जी के भतीजे विधायक भी हैl



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...