नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार घमासान देखने को मिल रहा है। एक ओर कोरोना जहां सुरसा की तरह अपना मुंह फैला रहा है तो अच्छी बात यह है कि उसके मुकाबले मरीज स्वस्थ होकर घरों को हैं लौट रहे हैं। पिछले दो दिनों के बीच अलग-अलग 24 घंटों की रिपोर्ट ने फिलहाल राहत दी है। पिछले 24 घंटे यानि सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 69921 नए मामले सामने आए हैं और इन मामलों के बाद अब देश में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 36,91,166 हो गया है। रविवार को भी आंकड़ा थमने का समाचार था। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में हुए हैं। देशभर में अबतक 2839882 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की बात करें तो लगभग 7.85 लाख मामले हैं।
कोरोना वायरस के रिकवरी रेट की बात करें तो देश में 76.93 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 819 लोगों की जान गई है। अबतक पूरे देश में इस वायरस की वजह से 65,288 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन, भारत में कोरोना वायरस की मृत्यु दर घटकर 1.76 प्रतिशत तक आ गई है।हालांकि ये है कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के पीछे टेस्टिंग का होना है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें