मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत नवीन पात्रता पर्ची एवं खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाड़ी




निवाड़ी - मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत पात्रता पर्ची एवं खाद्यान्न वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम विधायक निवाड़ी अनिल जैन के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय शासकीय उच्चतर विद्यालय क्रमांक-2 के सामने बड़ी फील्ड में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियो सहित कलेक्टर आशीष भार्गव , पुलिस अधीक्षक  वाहनी सिंह , SDM सुश्री वंदना राजपूत , SDM तरूण जैन पृथ्वीपुर सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत पात्रता पर्ची एवं खाद्यान्न वितरण का कार्यक्रम कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ आयोजित किया गया ।


राज्य स्तर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं नगरीय क्षेत्र में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री द्वारा टी.व्ही. एवं रेडियो के माध्यम से हितग्राहियों के संवाद कार्यक्रम का प्रसारण जिला मुख्यालय, ग्राम पंचायत एवं नगरीय वार्ड स्तर पर किया गया । कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय सहित जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों तथा सभी ग्राम पंचायतों में जिले के चिन्हित 2092 से अधिक हितग्राहियों को खाद्य सुरक्षा पर्ची तथा खाद्यान्न का वितरण किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री अनिल जैन ने कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास करना हमारी प्राथमिकता है हम सभी मिलकर एक नये और श्रेष्ठ जिले की परिकल्पना तभी कर पायेगे जब अधिंकाश दफ्तर जिला निवाडी में खोले जाये जिससे आमजनमानस को दरबदर न भटकना पडे । और कहा कि सर्वहारा वर्ग के अतिंम पंक्ति के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक शासन के द्वारा प्रदत्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए जो कि प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों का नैतिक कर्तव्य बनता है । सम्बोधन में क्षेत्रीय विधायक श्री जैन ने जिला कलेक्टर आशीष भार्गव के द्वारा सम्पूर्ण  निवाडी जिले में सजगतापूर्वक किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी का आभार व्यक्त किया।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें