मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत कृषकों को किया गया लाभान्वित

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड



निवाड़ी l जिले के 10217 किसानों के खातों में 2-2 हजार रूपये की राशि ट्रांसफर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रात: मिंटो हॉल भोपाल में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चयनित किसानों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से पहली किस्त के रूप में दो हजार रूपये की राशि जमा की गई तथा उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से सीधे संवाद भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्राकृतिक आपदा होने पर कृषि उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अत: किसानों के हित में यह योजना लागू की गई है। कार्यक्रम का विभिन्न माध्यमों से सीधा प्रसारण किया गया।
इसके तहत निवाड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन तथा कलेक्टर श्री आशीष भार्गव ने अतिथियों के साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रतीक स्वरूप जिले के 5 किसानों को 2-2 हजार रूपये के चैक वितरित किये। इस अवसर पर ग्राम निवाड़ी भाटा निवासी श्री मुन्ना तनय हरदास वर्मा, ग्राम कैना निवासी श्री राकेश तनय हरचरन कुशवाहा, ग्राम दुर्गापुर निवासी श्री बालमुकुन्द तनय रामसेवक नामदेव, ग्राम कुलुवा निवासी श्री सतीश तनय रामसेवक मिश्रा तथा ग्राम उरदौरा निवासी श्री लालाराम तनय रामदास रजक को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 2-2 हजार रूपये के सम्मान निधि के चेक वितरित किये गये। योजना के तहत निवाड़ी जिले में 38344 किसानों को चयनित किया गया था जिसमें से 10217 किसानों का रिकार्ड सत्यापन कर उनके खातों में 2-2 हजार रूपये की राशि ट्रांसफर की गई है। कार्यक्रम में विधायक श्री जैन, कलेक्टर श्री भार्गव, संबंधित अधिकारी एवं किसानों ने भोपाल से प्रसारित कार्यक्रम को देखा। इस अवसर पर एसडीएम निवाड़ी सुश्री वंदना राजपूत, एलबीएम श्री आकेश जोशी सहित संबंधित अधिकारी एवं कृषक उपस्थित रहे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को वर्ष में 3 समान किश्तों में 6 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है। इस योजना की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत पीएम किसान योजना के हितग्राही किसानों को वर्ष में 2 समान किश्तों में 4 हजार रूपये सम्मान निधि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। इस प्रकार हर किसान को अब प्रति वर्ष कुल 10 हजार रूपए की सम्मान निधि प्राप्त होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...