मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बमोरी में लगभग 640 करोड़ के कार्यो का करेंगे भूमिपूजन


गुना | प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 सितंबर 2020 को दोपहर 01:00 बजे हेलिकॉप्‍टर द्वारा बमोरी आएंगे। यहां स्‍थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे एवं लगभग 640 करोड़ रूपये के कार्यो का भूमिपूजन करेंगे।
    मुख्‍यमंत्री श्री चौहान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र बमोरी अंतर्गत गोपीकृष्ण समूह नलजल योजना हेतु 491.13 करोड़ रूपये राशि के कार्य का भूमिपूजन करेंगे। उक्त कार्य जल निगम द्वारा किया जाएगा। इससे बमोरी क्षेत्र में 300 से ज्यादा गाँव को शुद्ध पेयजल, नल द्वारा प्रदाय किया जाएगा।
    जल संसाधन विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र बमोरी अंतर्गत जनपद पंचायत बमोरी में बीलखेड़ा स्टापडेम, डिगडोली स्टाप डेम एवं परोड़ा स्टापडेम के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। जिनकी कुल लागत 8.40 करोड़ रूपये राशि है।  लोक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र बमोरी अंतर्गत द्वारा गुना जिले के रामपुर से चिम मार्ग के कि.मी. 1/8 के बीच क्षतिग्रस्त रपटे पर जलमग्नीय पुल का निर्माण, ग्राम फतेहगढ़ से बीलखेड़ी व्हाया झिरी मार्ग लं. 4.10 कि.मी., रामपुर से चिम मार्ग के कि.मी. 2/2 के बीच क्षतिग्रसत रपटे पर जलमग्नीय पुल का निर्माण, म्याना रोड़ से छापर मार्ग, चीम से रामपुर रोड़ पर दो पुलों का निर्माण, विनख्याई से बिसोनिया मार्ग के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। जिनकी कुल लागत 18.73 करोड़ रूपये राशि है।
    मुख्‍यमंत्री श्री चौहान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र बमोरी अंतर्गत ग्राम पंचायतबागेरी में टी 07 उमरी सिरसी रोड़ से सेनबोर्ड विशनवाड़ा (बागेरी रोड़), टी 03 गुना अशोकनगर से म्याना लहरघाट रोड़, 26 ग्रामों में सुदूर सड़क एवं एप्रोच रोड तथा सड़क निर्माण, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, किचिन सेड तथा 15 गौशालाओं का भूमि पूजन करेंगे। जिनकी कुल लागत 112.63 करोड़ रूपये राशि है। ऊर्जा विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र बमोरी के अंतर्गत कोंतर उपकेन्द्र की क्षमता वृद्धि, सिमरोद उपकेन्द्र की स्थापना, डाबरा उपकेन्द्र की स्थापना के कार्य का भूमिपूजन करेंगे। जिनकी कुल लागत 4.89 करोड़ रूपये राशि है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...