मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अंचल के दौरे पर

ग्वालियर | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 सितम्बर को ग्वालियर-चंबल अंचल के भ्रमण पर रहेंगे। अंचल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 सितम्बर को प्रात: 12 बजे भोपाल से हैलीकॉप्टर द्वारा अशोकनगर के लिये रवाना होंगे। अशोकनगर जिले के पिपरई में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे पिपरई से रवाना होकर अशोकनगर के ग्राम राजपुर पहुँचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 3.35 बजे राजपुर से हैलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 4.10 बजे डबरा के समीप सिसगाँव पहुँचेंगे। सिसगाँव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात हैलीकॉप्टर द्वारा मुरैना जिले के सुरजनपुर पहुँचेंगे। सुरजनपुर में कुछ देर रूकने के पश्चात हैलीकॉप्टर द्वारा ग्वालियर महाराजपुरा विमानतल आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री सिंह रात्रि 8 बजे वायुयान द्वारा ग्वालियर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ही दिन में 5000 से अधिक चिड़ियाघर पहुंचे सैलानी

ग्वालियर 25 दिसम्बर।नगर निगम द्वारा संचालित चिड़ियाघर में 25 दिसंबर को सैलानियों का तांता लगा रहा। एक ही दिन में 5000 से अधिक सैलानी चिड़िया...