मुरैना में फ्लाईओवर का लोकार्पण आज


मुरैना  l मुरैना में 108 करोड़ रुपए की लागत से बन कर तैयार फ्लाईओवर को सोमवार को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में होने वाले एक समारोह में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह इसका लोकार्पण करेंगे। यह मुरैना के विकास में माल का पत्थर साबित होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसे तैयार किया है। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर 28 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे लोकार्पण करेंगे।


 लोकार्पण समारोह में केन्द्रीय मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल(डॉ) विजय कुमार सिंह, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना, मध्य प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास राज्यमंत्री गिर्राज डंडौतिया भी उपस्थित रहेंगेफ्लाई ओवर से मुरैना को जहां जाम से मुक्ति मिलेगी वहीं ग्वालियर-आगरा(राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-44 को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...