बुधवार, 23 सितंबर 2020

नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ के लिये आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न


अजय अहिरवार की रिपोर्ट
टीकमगढ़ l जिले की नगर पालिका टीकमगढ़, म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये) वार्डों का आरक्षण नियम के अंतर्गत वार्डाें के आरक्षण की कार्यवाही आज 23  सितम्बर को आयोजित की गईं जिसमें बार्ड न.1,पिछड़ा पुरुष,2 महिला पिछड़ा,3  महिला,7 पिछड़ा पुरुष,10 महिला पिछड़ा,12-महिला पिछड़ा,ओर बार्ड नम्बर 24 पुरूष पिछड़ा के लिये आरक्षित की गई!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

तूतियों की आवाज के पीछे हैं नक्कारे

हमारे दादा कहा करते थे कि तूतियों की  आवाज पर कोई ध्यान नहीं देता  ,हालांकि देना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन तूतियों की आवाज के पीछे नक्कारों क...