*प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाड़ी*
निवाड़ी l नगर परिषद निवाड़ी अंतर्गत निवाड़ी तिगेला पर पीएनसी द्वारा डलवाई गई नवीन पाइपलाइन से एनएच पर स्थित मकानों के नल कनेक्शन करवाए गए नगर परिषद सीएमओ आर एस अवस्थी एवं उपयंत्री कपिल मोर के द्वारा पूर्व में भी किए गए प्रयासों से महीनों से क्षतिग्रस्त हो चुकी पाइपलाइन की पी एन सी द्वारा शिफ्टिंग कराई जा रही है l
इसी क्रम में एन एच के द्वारा कराए जा रहे कार्य के प्राक्कलन में नल कनेक्शन के घटक ना होने के कारण कनेक्शन में देरी होने के कारण लोगों को जो समस्या हो रही थी उसके निवारण के लिए त्वरित रूप से पी एन सी से पुनः संपर्क कर नल कनेक्शन का कार्य भी प्रारंभ करा दिया गया है जिसके क्रम में आज 12 कनेक्शन चालू किए जा चुके हैं एवं बचे हुए कनेक्शन आगामी दो दिवस में पूर्ण करा दिए जाएंगे ताकि लोगों को जल्द से जल्द पेयजल सुलभता से उपलब्ध हो सके ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें